मसाज से इनकार करने पर महिला कर्मचारी को जूते से पीटा

ग्वालियर।ग्वालियर में स्पा-सेंटर में मसाज से इनकार करने पर महिला कर्मचारी को जूते से पीटने का मामला सामने आया है।इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर  स्थित मोना फैमिलीज एंड स्पा सेंटर में युवक बल्लू उर्फ बलराम घुरैया ने महिला कर्मचारी 19 वर्षीय महक यादव को जूते से पीटा। घटना रविवार रात 8:10 बजे सिटी सेंटर स्थित मोना फैमिलीज़ एंड स्पा सेंटर में हुई। यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना की शिकायत पीड़ित महिला कर्मचारी ने विश्वविद्यालय थाना में की है।पीड़िता महक ने पुलिस को बताया कि, रविवार रात  जब वह स्पा सेंटर बंद कर रही थी। तभी एक युवक आया और स्पा मसाज के लिए कहने लगा। जिस पर महक ने बताया कि अब स्पा सेंटर बंद हो गया है। आप सोमवार को आ जाना। इस पर युवक नाराज होते हुए गाली गलौज शुरू कर दी। जब महक ने गाली देने से मना किया तो बल्लू उर्फ बलराम घुरैया ने पैर से जूता उतारकर महक को पीटना शुरू हो गया।इस दौरान स्पा सेंटर की मालिक लता उर्फ मोना साहू ने बचाने का प्रयास किया तो उनसे भी मारपीट कर दी।करीब 15 मिनट तक युवक हंगामा करता रहा।तब स्पा सेंटर ने पुलिस को सूचना दी।लेकिन हमलावर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई।