पार्किंग को लेकर एसडीएम ने गार्ड की कलर पकड़ी, मोबाइल गिरा तो पैर से दूर किया,सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर
मुरैना।मुरैना के सबलगढ़ में पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एसडीएम ने गार्ड से बदसलूकी करते हुए मारने की कोशिश की और गार्ड का मोबाइल फोन जमीन पर फेंक कर उसे लात मारी।ये मामला दो फरवरी का है जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि वीडियो के सामने आने के बाद गार्ड ने वीडियो जारी कर खुद को गलत बताया।
मुरैना के इंद्रलोक होटल में जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले की विदाई पार्टी में शामिल होने आए एसडीएम अरविंद माहौर होटल की पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करना चाहते थे, लेकिन पार्किंग में जगह नहीं होने पर वहां मौजूद गार्ड विकास शर्मा ने एसडीएम की गाड़ी खेत में पार्क करने की बात कही। इस पर एसडीएम भड़क गए ओर उन्होंने गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे मारने के लिए हाथ भी उठाया। इस दौरान गार्ड विकास शर्मा का मोबाइल जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर कर दिया।विवाद देखकर लोग ने एसडीएम को समझाकर मामला शांत कराया।मामला मंगलवार का था लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया तो विवाद ने फिर तूल पकड़ा लिया।इस पर एसडीएम अरविंद माहौर ने सफाई दी ओर कहा कि गार्ड ने उन्हें पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से मना किया था, लेकिन दो-तीन गाड़ियो को पार्किंग में जाने दिया ओर जब मैंने गेट खोलने के लिए कहा तो उसने कहा कि आप खुद ही गेट खोल दीजिए।ऐसे में मुझे गुस्सा आ गया।वही गार्ड विकास शर्मा ने वीडियो जारी करते हुए कहा इस मामले में उनसे गलती हुई है एसडीएम की कोई गलती नहीं थी।गार्ड ने तो वीडियो में छेड़छाड़ होने की बात कही साथ ही एसडीएम से मांगी मांगी। बहरहाल सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ओर कहानी कह रहा है।