छह साल की छात्र को क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा

ग्वालियर। ग्वालियर के श्रीराम ग्लोबल स्कूल में छह साल के मासूम छात्र को क्लास टीचर ने बेरहमी से पीटा।छात्र की गलती था थी कि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था।इस गलती की सजा के रूप में क्लास टीचर ने छात्र के गाल में चांटे।परिजनो ने स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो प्रबंधन बोला हम ऐसे ही पढ़ाते है देख लो बच्चे को पढ़ाना है या नहीं।

गोविंदपुरी राम वाटिका के पास स्थित श्रीराम ग्लोबल स्कूल में कक्षा यूकेजी के छह साल की छात्र को क्लास टीचर नीलम ने होमवर्क पूरा नहीं होने पर गाल पर चांटे ही चांटे मारे हैं।छात्र कुछ दिन पहले वह एक शादी समारोह में परिजन के साथ गया था। जिसके चलते होमवर्क नहीं कर पाया।इसकी जानकारी क्लास टीचर को दी थी।लेकिन 21 फरवरी को जब बच्चा स्कूल पहुंचा तो उसकी क्लास टीचर नीलम ने उसके गाल पर इतने चांटे मारे कि गाल पर उंगलियों के निशान छप गए। परिजनों को पता चलने पर उन्होंने क्लास टीचर से बात की तो क्लास टीचर ने साफ कह दिया कि हमारे स्कूल में ऐसे ही पढ़ाते हैं। आप देख लो बच्चे को पढ़ाना है या नहीं।स्कूल प्रबंधन ने छात्र के परिजन को पेरेंट्स वॉट्सऐप ग्रुप पर भी ब्लॉक कर दिया। पीड़ित परिवार ने  विश्वविद्यालय थाने में शिकायत की।पुलिस ने  सोमवार देर रात पीटने वाली क्लास टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।