ग्वालियर।अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज संभागीय पर महिला प्रवक्ता अर्चना सिंह चौहान जिला अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जी से मांग की है कि ग्वालियर में मध्य प्रदेश की तर्ज पर जिस प्रकार से मुस्लिम बस्तियों के नाम को प्रदेश सरकार बदल रही है उसी अनुसार ग्वालियर में भी अनुसरण करते हुए जिला प्रशासन को आदेश दिए जाएं कि
आपागंज का नाम बदलकर अंबे पुरम किया जाए ,
नूरगंज का नाम बदलकर नारायण नगर किया जाए, मुल्लाजी की सराय का नाम महादेव पुरम किया जाए ,
ईदगाह का नाम ईश्वर धाम किया जाए
कासिम खान के बाड़े का नाम कीर्तिकेय देव का बाड़ा किया जाए। मेवाती मोहल्ले का नाम मंगलम धाम किया जाए। इस्लामपुर का नाम ब्रह्मदेव किया जाए । आवाडपुरा को अंगद पूरा किया जाए ।जलाल खान की गोल का नाम मातेश्वरी नगर किया जाए जिससे सनातन धर्म और राष्ट्रवादी परंपराओं को बल प्रदान होगा। हिंदू महासभा 17 फरवरी को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर भेजेंगी।
हिंदू महासभा भवन में आज 42 पुलवामा के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश में शीघ्र हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मांग की। हिंदू महासभा भवन में श्रद्धांजलि सभा के दौरान हिंदू महासभा के नेताओं ने ग्वालियर के मुस्लिम बस्तियों का नाम बदलने की मांगी।