दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से मिली धमकी,हड़कंप

इंदौर।इंदौर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।तमिलनाडु से धमकी के मेल आएएनडीपीएस ओर आईपीएस स्कूल को मिले।इसके बाद दोनों स्कूल के प्रबंधन ने तत्काल पुलिस ओर छात्रों को पेरेंट्स को सूचीत किया और बच्चों की छुट्‌टी कर स्कूल की बिल्डिंग को खाली करा दिया।ऐसे में अफरा तफरी का माहौल बन गया। 
   इंदौर के खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को gundakulam_jagan
@hotmail.com एड्रेस से मेल से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। उसके बाद स्कूल प्रबंधन ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। फिर पेरेंट्स को सूचित किया कि वह स्टूडेंट्स को के जाए।सभी को घर जाने के लिए कहा गया।जो बच्चे बसों से आते थे उनको बसों में बच्चों को बैठाकर घर रवाना कर दिया।सूचना मिलते ही दोनों स्कूलों में व्यापक पुलिस बल पहुंचा ओर मौके पर जाकर मोर्चा संभाला। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम मौके पर जांच कर रही है।