मामला नामांतरण ओर वसीयत से जुड़ा है। छिरवाहा गांव के किसान शंकर लोधी से नामांतरण और वसीयत के नाम पर छिरवाहा हल्का के पटवारी प्रहलाद परिहार ने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। किसान शंकर पटवारी 2 हजार रुपए एडवांस दिए ओर इसकी शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की।शिकायत के सत्यापन में लोकायुक्त टीम को जानकारी लगी कि पटवारी दिग्विजय परिहार ने किसान शंकर से नामांतरण बदले 30 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। लेकिन, वह 25 हजार रुपए में काम तय हुआ।पटवारी ने पहले दो हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था।लोकायुक्त टीम ने तय जगह पटवारी प्रह्लाद वर्मा के घर पर शिकायतकर्ता किसान शंकर से शेष रकम 23 हजार रुपए पटवारी दिग्विजय परिहार के पास भेजे ओर जैसे ही पटवारी दिग्विजय परिहार ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया।लोकायुक्त टीम ने इस कार्रवाई में सहयोगी पटवारी प्रहलाद वर्मा भी आरोपी बना है। लोकायुक्त ने दोनों पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।