इंदौर में नगर निगम ने आकाश इंस्टीट्यूटऔर एलेन से पंपलेट फेंकने पर जुर्माना वसूला

इंदौर।इंदौर शहर में कचरा और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।ऐसी में पंपलेट फेंकने पर कोचिंग इंस्टीट्यूट पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने आकाश इंस्टीट्यूट और एलेन पर जुर्माना लगाया ओर उसे वसूला।

इंदौर में शनिवार को दो कोचिंग संस्थानों के कर्मचारी बीआरटीएस और सत्य सांई चौराहे पर स्थित गुजराती कॉलेज के सामने सड़क पर पंपलेट्स बाटे। इस दौरान पंपलेट सड़क पर फैल गए ।ऐसे में गंदगी फैलने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।अधिकारियों के निर्देश पर निगम की टीम ने दोनों संस्थानों पर स्पॉट फाइन लगाया, जिसमें नगर निगम ने आकाश इंस्टीट्यूट पर 50 हजार और एलेन इंस्टीट्यूट पर 25 हजार का जुर्माना लगाया है।नगर निगम के अधिकारियों ने वसूल किया।