महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष के बेटे पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने और पैसे ठगने का आरोप

इंदौर।इंदौर में एक युवती ने बीजेपीमहिला मोर्चा नेता के बेटे पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।युवती ने महिला नेता के बेटे पर लाखों रुपए ठगने ओर नेता पर कुंडली दोष की बात कहकर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया। वही महिला नेता ने युवती पर ब्लैक मेल कर झूठी रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

  एक युवती ने लसुड़िया थाने में दिसंबर में  शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तब सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है।पीड़िता ने शिकायत में बताया कि बुरहानपुर महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष किरण रायकवार के बेटे वतन रायकवार पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और लाखों रुपए ठगने का आरोप लगा है।पीड़िता के मुताबिक वतन रायकवार ने 13 मार्च 2023 को प्रपोज किया था।तब मैंने कहा कि यदि शादी करना हो तो मैं आपसे रिश्ता बनाऊंगी,नहीं तो हम दोस्त ही अच्छे है।कुछ समय बाद अमन ने मुझे अपने साथ फ्लैट में रहने के लिए कहा।पीड़िता ने बताया कुछ समय बाद जब मेरे और वचन के संबंध अच्छे थे।तब मेरे बार-बार शादी के बारे में पूछने पर उसने अपनी मम्मी से बात की। उसकी मम्मी ने एक साल शांति रखने का बोला ओर कारण कुंडली में दोष बताया।पीड़िता की माने तो अमन समय समय पर पैसे लेते रहता था ओर करीब 7 लाख रुपए लिए।पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मार्च 2024 को जब मैने वापस शादी की जीद की तो मुझसे मारपीट की।अमन की मां किरण ने जातिसूचक टिप्पणी करते हुए रिश्ता तोड़ दिया।इन आरोपों पर बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष किरण रायकवार ने बताया कि  लड़की द्वारा मेरे परिवार को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के कई सबूत है।