प्रेस क्लब ने दिवंगत पत्रकार स्व. रामकिशन कटारे के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की

ग्वालियर। ग्वालियर प्रेस क्लब ने अपनी सामाजिक संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिवंगत पत्रकार स्व. रामकिशन कटारे के परिवार को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रेस क्लब की यह पहल पत्रकारों के हितों और उनके परिवारों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
  बुधवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल स्व. रामकिशन कटारे के निवास पर पहुंचा और उनकी पुत्री दीपिका कटारे को 50 हजार रुपए का चेक सौंपा। इस दौरान प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा, मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण दुबे, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया, राजीव अग्रवाल, हरीश चंद्रा, दिनेश राव, जयेश कुमार, यादवेन्द्र कटारे, अभिषेक शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट अध्यक्ष राजेश जयसवाल, रवि उपाध्याय, मुकेश बाथम सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।ग्वालियर प्रेस क्लब की यह पहल पत्रकारिता जगत में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करती है, जो पत्रकारों के कल्याण और उनके परिवारों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है।

  परंपरागत होली मिलन समारोह रद्द 

 इससे पूर्व सोमवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि जनसंपर्क विभाग से मिलने वाली सहायता को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। इसके अलावा, दिवंगत पत्रकारों के सम्मान में इस वर्ष परंपरागत होली मिलन समारोह रद्द करने का भी फैसला लिया गया।इस बैठक में प्रेसक्लब सचिव सुरेश शर्मा,वरिष्ठ पत्रकार सुरेश दंडोतिया, प्रवीण  दुबे,राजीव अग्रवाल, हरीश चंद्रा, दिनेश राव, जयेश कुमार,अभिषेक शर्मा, बृजमोहन शर्मा,जोगेंद्र सेन, रवि उपाध्याय सहित प्रेसक्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।बैठक में सचिव सुरेश शर्मा की शादी की वर्षगांठ पर सभी सदस्यों ने अभिनंदन किया।