विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की कर दी हत्या

उज्जैन।उज्जैन में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने पैसे को लेकर विवाद में अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। मंगल ने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सोमवार को माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय का अपने बेटे अरविंद मालवीय से पैसे को लेकर विवाद हो गया।जमीन और किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद इतनी बढ़ गया की मंगल ने लाइसेंसी बंदूक से बेटे अरविंद पर गोली चला दी। गोली चलने के बाद अरविंद छत की तरफ भागा तो पिता मंगल भी बेटे के पीछे भागे बेटे को सीढ़ियों पर दो और गोलिया चलाई। एक गोली अरविंद के सिर लगी ओर दूसरी छाती पर लगी। जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।आरोपी मंगल मालवीय पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय के बड़े बेटे और घट्टिया से भाजपा के मौजूदा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई हैं। पुलिस आरोपी पिता मंगल को पकड़ लिया है और पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।