व्यसन मुक्त ग्वालियर की मांग को लेकर मंगलवार को देंगे ज्ञापन

ग्वालियर । व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत विभिन्न महिला सामाजिक संगठनों (मातृशक्ति) द्वारा मंगलवार 4 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे जिलाधीश कार्यालय में जिलाधीश रुचिका चौहान को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
   इस दौरान मातृशक्ति व्यसन ब्रिकी केन्द्रों को शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थलों, चिकित्सालय सहित सार्वजनिक स्थलों के पास से निश्चित दूरी और समय पर बंद कराने की मांग जिलाधीश से करेंगी। ताकि युवा पीढ़ी नशा की लत से बच सके।