मंत्री के भतीजे की पिटाई,वीडियो वायरल,थाने में एफआईआर के लिए इंतजार करना पड़ा

भोपाल।राजधानी भोपाल में सरकार के मंत्रियों के परिजन भी सुरक्षित नहीं है। महिला मित्र से बात नहीं कराने पर भड़का युवक ने सरेराह मंत्री के भतीजे को की पिटाई कर दी।पीड़ित मंत्री के भतीजे की माने तो आरोपी युवक ने भतीजे की महिला मित्र से अभद्रता की तो लोगों ने हमें बचाया।इतना ही नहीं आरोपी ने मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। एफआईआर के लिए भी इंतजार करना पड़ा।
   भोपाल के 6 नंबर मार्केट में मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजे दीपराज बागरी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।घटना 22 फरवरी की शाम की बताई जा रही है।लेकिन सोमवार को वारदात का वीडियो सामने आया है।तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हबीबगंज थाना पुलिस के मुताबिक मंत्री प्रतिमा बागरी के भतीजा दीपराज बागरी सीएपीटी में डॉक्टर हैं,वर्तमान में 333 नीलम चौराहा संजीव नगर में रहते हैं। डॉ दीपराज ने पुलिस को बताया कि मेरे दोस्त पचमढ़ी गए थे। तब अरुण गुर्जर नाम के युवक का मेरे पास कॉल आया। उसने मेरी महिला मित्र से बात कराने की बात कही लेकिन युवती ने बात करने से इनकार कर दिया। 22 फरवरी को जब दीपक और उनकी दो महिला मित्र 6 नंबर मार्केट पर काम से गए थे।तब आरोपी अरुण का कॉल आया। उसने गालियां दी ओर मिलने का दबाव बनाया।ओर जब हम उससे मिले,आरोपी ने मेरे साथ मारपीट की और महिला मित्र से अभद्रता की ऐसे में लोगों ने हमें बचाया,आरोपी ने मारपीट के बाद पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है।घटना के बाद दीपराज थाने में पहुंचा लेकिन पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद करीब डेढ़ घंटे तक बैठाकर रखा गया। एफआईआर दर्ज नहीं की। पुलिसकर्मी एनसीआर काटने की बात कर रहे।लेकिन जब ऊपर से फोन आए मेरे कुछ परिचित थाने आए, कहीं से कॉल कराए, तब एफआईआर दर्ज हो सकी।