महिला से छेड़छाड़,पड़ोसी ओर बैंककर्मी पर एफआईआर

इंदौर।इंदौर में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामले लगातार सामने आ रहे है।बाणगंगा इलाके पड़ोसी ने महिला से छेड़छाड़ की, तो लसूडिया क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी ने एक महिला से छेड़छाड़ का मामला पुलिस के पास पहुंचा।
   बाणगंगा पुलिस ने एक महिला ने अपने पड़ोसी नीरज चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। महिला ने आरोप लगाया कि नीरज ने 17 फरवरी की रात दूसरे घर जा रही थी, तब नीरज ने उसे आगे बढ़ने से रोका।फिर उसका हाथ पकड़कर एक बार बात करने का दबाव डाला।पीड़िता ने डर के मारे चिल्लाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद नीरज ने महिला के चरित्र पर अनाप-शनाप टिप्पणियां कीं और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नीरज चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वही लसूडिया क्षेत्र में एक बैंक कर्मचारी ने एक महिला से छेड़छाड़ की।जानकारी के अनुसार, महिला ने बैंक से लोन लिया था, लेकिन लोन की किस्तें जमा नहीं कर पा रही थी, जिसके चलते फ्लैट को फ्रीज कर दिया गया था। 14 फरवरी को दिलीप फ्लैट में सामान निकालने आया और बल्ब निकालने के बहाने पीड़िता महिला को अंदर बुलाया ओर हाथ पकड़कर खींच लिया। महिला ने चिल्लाकर मदद मांगी, जिसके बाद आरोपी वहां से ताला लगाकर भाग गया।महिला ने इस घटना के बाद अपने पति को बताया और परिवार से सलाह लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई।