आधी रात जलीं 16 दुकानें, सुबह तक आग पर काबू

ग्वालियर।ग्वालियर के बहोड़ापुर तिराहा क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 16 दुकानें जलकर राख हो गईं।आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को 22 पानी के टैंकरों का सहारा लेना पड़ा। आग एक दुकान में लगी, लेकिन धीरे धीरे आसपास की 15 और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
  शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1:45 बजे बहोड़ापुर तिराहा क्षेत्र में शॉट सर्किट के कारण एक एक कर 16 दुकानें जल गई।दुकानों में 4 दुकानें याकूब खान की फेमस जूस ,एक दुकान साबिर खान की न्यू फेमस ,2 दुकान सतीश बाथम,बल्लू कुशवाह की फल शॉप और एक कॉस्मेटिक शॉप,2 दुकान अजय बघेल की महालक्ष्मी डेयरी ,2 दुकान रामप्रकाश पाल की मां वैष्णो मिष्ठान भंडार ओर 2 दुकान दिनेश राठौर की गणेश कुल्फी की थी। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेट विभाग को बुलाया गया, लेकिन फायर ब्रिगेट विभाग की टीम देरी से पहुंची।टीम को आग पर काबू पाने के लिए 22 गाड़ी पानी फायर करना पड़ा। आग पर सुबह करीब 5 बजे काबू पाया गया।
ऊर्जा मंत्री,महापौर ने घटना का जायजा लिया

आग की जानकारी के बाद ऊर्जा मंत्री एवं विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर शनिवार दोपहर में मौके पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।ऊर्जा मंत्री के अलावा महापौर शोभा सिकरवार ने भी मौके पर पहुंचकर दुकानदारों से चर्चा की।