अक्षय ओर पिता कांति बम पर कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में आरोप तय किए,बड़ी मुश्किलें

इंदौर।लोकसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले अक्षय बम ओर पिता कांति बम पर इंदौर जिला कोर्ट ने हत्या के प्रयास के एक 17 साल पुराने मामले में आरोप तय कर दिए हैं।अब इस मामले की नियमित सुनवाई होगी।

जानकारी के मुताबिक 4 अक्टूबर 2007 को यूनुस पटेल सहित अन्य लोगों ने अक्षय बम और उनके पिता कांति बम पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था।इसकी शिकायत यूनुस पटेल ने थाना खजराना में की थी।खजराना पुलिस ने शिकायत के आदत पर मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया।केस में हत्या के प्रयास की धारा लगाने की मांग को लेकर वह अदालत पहुंचे। कोर्ट ने 24 अप्रैल 2024 को उनके खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज करने के आदेश दिए।अब जिला कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं।इस मामले की नियमित सुनवाई होगी।