राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली पर कार्यशाला में करीब 60 शिक्षकों ने भाग लिया

ग्वालियर।अटल बिहारी वाजपेई भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान ग्वालियर द्वारा टीआईआईसी के समन्वय में “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान प्रणाली” पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजित की गई। 
   
कार्यशाला में ग्वालियर चंबल संभाग एवं जबलपुर आदि शहरों के प्रतिष्ठित विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्चशिक्षा संस्थानों के करीब 60 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए वर्तमान परिपेक्षय में भारतीय ज्ञान प्रणाली का उपयोग करते हुए कैसे कार्यान्वित किया जाए इस विषय को विस्तारपूर्वक जाना। 
कार्यशाला संस्थान निदेशक प्रो. एस. एन. सिंह की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में प्रोफेसर पंकज श्रीवास्तव समन्वयक, डॉ कपिल कांत सह-समन्वयक, डॉ मनोज दास टीआईआईसी समन्वयक, मुख्य अतिथि एवं विशेषज्ञ वक्ता के रूप में डॉ सुनील लूथरा, निदेशक एआईसीटीई नई दिल्ली डॉ सत्य प्रकाश गुप्ता (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी), डॉ विनय सिंह (ABV-IIITM ग्वालियर), डॉ सौरभ शर्मा (IIT Kharagpur) एवं डॉ राजेश कुमार ठाकुर (SCERT, New Delhi) अन्य विशेषज्ञ वक्ताओं के रूप में उपस्थित रहे।कार्यशाला का समापन निदेशक प्रोफेसर एस. एन. सिंह  द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया।