ग्वालियर से होली मिलन में शामिल होने बागेश्वर धाम जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर

छतरपुर।ग्वालियर से बागेश्वर धाम जा रहे एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।वही 3 घायल है।घटना उस वक्त हुई जब हुई जब कर के ड्राइवर को नींद का झोका आ गई।जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई।

सुबह करीब साढ़े 4 बजे हुआ। कार नंबर MP07 CD 6161 से ग्वालियर के थाना माधवगंज क्षेत्र निवासी सोलंकी का परिवार होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बागेश्वर धाम जा रहे थे। इसी बीच नींद का झोंके से डिवाइडर से टकरा गई।जिससे अमरीश सोलंकी, उनकी पत्नी गीता सोलंकी और बेटी देवांशी सोलंकी की मौके पर ही मौत हो गई।वही विकास सोलंकी  नेहा सोलंकी  और परी सोलंकी घायल हैं। सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।