खेलते-खेलते लापता हुए 4साल के बच्चे का शव झाड़ियों में मिला,14 साल की बच्ची हिरासत में...

ग्वालियर।ग्वालियर के सिरोल स्थित कॉस्मो आनंदा टाउनशिप से लापता हुए 4 साल के बच्चे का शव टाउनशिप के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला।पुलिस ने इस मामले में 14 साल की बच्ची को हिरासत में लिया ।
  मंगलवार दोपहर 12 बजे टाउनशिप परिसर में खेलते-खेलते लापता हुए 4 साल के देवराज वंशकार का शव बुधवार को टाउनशिप से करीब 100 मीटर की दूरी पर
झाड़ियों में मिला। ललितपुर के महूलेन गांव से ग्वालियर मजदूरी करने आए रामकुमार वंशकार का 4 साल के देवराज वंशकार बच्चों के साथ जाता सीसीटीवी कैमरे में भी दिखा था।देवराज के परिवार के पास ही टीकमगढ़ का एक ओर मजदूर परिवार रहता है। उनकी 14 साल की बेटी मंगलवार दोपहर 12 बजे बच्चे को लेकर गई थी। वह बच्ची पुलिस को अलग-अलग कहानी सुना रही थी।लेकिन बुधवार शाम को जब पुलिस ने वापस उस 14 साल की बच्ची से पूछताछ की तो उसने बच्चे के शव को बरामद कराया। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले कर यह पता लगाने  में लगी है कि पूरा घटना क्रम क्या हुआ था।