ग्वालियर।ग्वालियर के सिरोल में कॉस्मो आनंदा टाउनशिप से 4 साल के बच्चा खेलते-खेलते गायब हो गया है। बच्चे के मां-पिता ललितपुर उत्तर प्रदेश के है जो यहां टाउनशिप के निर्माण में मजदूरी करने आए हुए है।लापता बच्चे की अपहरण की आशंका है।जिसके चलते अफसर खोजबीन में लगे हैं।लेकिन बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला है।
घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे सिरोल थाना इलाके के कॉस्मो आनंदा टाउनशिप से 4 साल का मासूम देवराज वंशकार लापता हो गया है।उसके पिता उत्तर प्रदेश के ललितपुर महूलेन गांव में रहने वाले रामकुमार वंशकार पेशे से मजदूर है। ग्वालियर में एक निर्माणाधीन छात्रावास में परिवार सहित रहता है। 2 महीने पहले वह ग्वालियर मजदूरी के लिए आया था। परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। दूसरे नंबर के बच्चा देवराज टाउनशिप परिसर में खेलते-खेलते गायब हो गया है। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत गया है, लेकिन बच्चे का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है। पुलिस कॉस्मो आनंदा की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर CCTV कैमरे खंगाल रही है।बच्चे के गायब होने की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह, एएसपी लाल कृष्ण चंदानी सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान, टीआई सिरोल आलोक भदौरिया, थाना विश्वविद्यालय और झांसी रोड के साथ ही थाटीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बालक की तलाश की, लेकिन पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें बालक की तलाश में लगाई गई हैं।पुलिस का मानना है कि 4 साल का बच्चा खुद से कहीं नहीं जा सकता है। यदि वह रास्ता भी भटक गया होता तो 24 घंटेमें उसकी कोई सूचना तो पुलिस को मिलती। आशंका है कि उसे कोई बहलाकर ले गया है या फिर जबरन उठाकर ले गया है।