गंदगी फैलाने पर परम फूड पर लगाया 5 हजार का जुर्माना,पालतू डाॅग्स ने सडक पर गंदगी की मालिक पर 250 रुपए का जुर्माना
ग्वालियर। स्वच्छ ग्वालियर अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पाॅट करने वाले लोगों को समझाईश के साथ ही नहीं मानने पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत आाज परम फूड गोविन्द पुरी पर गंदगी फैलाने के लिए 5 हजार का एवं नई सडक पर पालतू डाॅग्स द्वारा सडक पर गंदगी करने पर 250 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डाॅ. अनुज शर्मा ने बताया कि ग्वालियर में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके तहत गोविंदपुरी चैराहा पर परम रेस्टोरेंट के पीछे कचरा फैलाने पर परम फूड पर 5000 रुपए का जुर्माना किया गया।जोन 17 वार्ड 38 एवं वार्ड 39 में गंदगी करने पर 1800 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। वहीं लश्कर क्षेत्र में घोड़ा द्वारा सड़क पर गंदगी फैलाने पर फ्लाइंग स्काउट दक्षिण द्वारा घोडा के मालिक पर 1000 रुपए का जुर्माना किया गया। वहीं वार्ड 49 हरकोटाशीर मे गंदगी करने पर 500 रुपए का जुर्माना किया गया, कार्यवाही मे डब्ल्यूएचओ श्री धर्मेन्द्र परमार, डब्ल्यूएचओ श्री लक्ष्मण घई, डब्ल्यूएचओ श्री अरुण खरे उपस्थित रहे।
इसके साथ ही जोन 15 में सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान एक पेट ऑनर के द्वारा शहर के मुख्य मार्ग पर अपने डॉग्स के द्वारा गंदगी कराए जाने पर फ्लाइंग स्क्वायड स्वास्थ्य के द्वारा 250 रुपए का जुर्माना किया गया। वहीं जोन 20 वार्ड क्रमांक 53 में गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना किया गया एवं दो-दो डस्टबिन रखने की हिदायत दी।वार्ड क्रमांक 33 में अमानक पॉलिथीन उपयोग करने पर 1000 रुपए का स्पाॅट पर जुर्माना किया गया।