सेवा नगर नूरगंज मोहल्ला में पलंग पर सो रहे बच्चों पर अचानक छत का प्लास्टर गिर पड़ा, जिससे पांच साल के अमीर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो साल का हनी उर्फ जुबैर घायल हो गया।हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे का है।जब नूरगंज मोहल्ला निवासी जाकिर हुसैन रात वह खाना खा रहे थे और दो बेटे कमरे में सो रहे थे।तब तेज आवाज के साथ कमरे की छत का प्लास्टर नीचे दोनों बेटे पर गिर पड़ा।आवाज सुनकर स्थानीय लोगों जाकिर के घर पहुंचे ओर तुरंत बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने पांच साल के बच्चे अमीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि उससे छोटे हनी उर्फ जुबेर को उपचार के बाद परिजन को सौंप दिया है।जिस स्थान की छत का प्लास्टर गिरा है, वहां पर जाकिर के तीनों बेटे सरफराज खान, अमीर खान और हनी उर्फ जुबेर खान आज साथ सोते हैं।जाकिर का बड़ा बेटा सरफराज एक दिन पहले ही अपने मामा के यहां पर चला गया था। इसके चलते वह बच गया।इस मामले में जानकारी सामने आई है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।