मशहूर सिंगर-रैपर हनी सिंह का शो को पुलिस और प्रशासन ने कार्यक्रम को अनुमति दे दी थी।वही नगर निगम ने आयोजकों को मनोरंजन कर वसूलने का नोटिस दिया हुआ है। हनीसिंह के शो के लिए अलग-अलग रेंज में 2500 रुपए तक के टिकट थे। नगर निगम ने शनिवार दोपहर को जीएसटी पोर्टल के माध्यम से बताया कि इस शो के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से ज्यादा के टिकट बिके हैं। इसलिए इस राशि का 10 प्रतिशत मनोरंजन कर और आमोद कर पहले ही जमा कराएं।हालाकि गुरुवार को इस शो के आयोजक टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड ने 7 लाख 85 हजार रुपए टैक्स जमा कर दिया था। लेकिन निगम ने इसे अपर्याप्त माना। निगम के राजस्व अपर आयुक्त ने आयोजकों को 50 लाख रुपए का टैक्स चुकाने के लिए कहा।इसके लिए आयोजको को लिखित में दिए पत्र में लिखा है कि यदि टैक्स की राशि इससे कम हुई नगर निगम पैसे लौटा देगा।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि आयोजकों के नीयत में खोट है।आयोजक अनुमति लेने के लिए एक दिन पहले तक फॉर्म भी नहीं भरते हैं। जब इन्होंने तीन महीने पहले टिकट बेचना शुरू किए तभी निगम को आवेदन कर देते तो उसके प्रपत्र में सबकुछ क्लियर लिखा रहता।
।