प्रदेश में रंगपंचमी की धूम,इंदौर में 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल, भोपाल ने भी गेर, उज्जैन में महाकालेश्वर ने खेले रंग,ग्वालियर में अचलेश्वर बाबा रंग खेलने निकले

भोपाल।भोपाल,इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर समेत प्रदेश के कई शहरों में रंगपंचमी पर जमकर रंग-गुलाल उड़ा।इंदौर में पिछले 75 सालों से लगातार निकलने वाली रंगपंचमी की गेर इस बार पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए।उज्जैन के महाकाल मंदिर में रंगपंचमी की शुरुआत के बाद शहर भर में जश्न शुरू हुआ।भोपाल में गेर ओर ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव रंग खेलने निकले।

इंदौर  में रंग पंचमी की गेर में राजवाड़ा और उससे जुड़े रास्तों पर लगभग 5-6 किमी के दायरे में सड़कें पूरी तरह रंगों से सराबोर हो गईं।लाखों लीटर पानी और 25 हजार किलो से ज्यादा गुलाल उड़ाया गया। इस दौरान फाग यात्रा के साथ झांकियां भी शामिल की गईं। खासतौर से ब्रज की लट्ठमार होली, रासलीला और श्रीकृष्ण की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।तोपों से गुलाल उड़ाकर रंगपंचमी मनाई गई, जिससे पूरा आकाश रंगीन हो गया।इस गेर में पांच लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए।विदेशियों ने भी रंगपंचमी पर खूब फोटो खींचे, वीडियो भी बनाए।


उज्जैन में भी गेर 

उज्जैन में महाकाल मंदिर में रंगपंचमी की शुरुआत के बाद शहर भर में जश्न शुरू हुआ।रंगपंचमी की सुबह बाबा महाकाल की भस्माआरती उसके बाद रंग उदय गए।फिर गेर  मंदिर से गोपाल मंदिर पर पहुंची।

भोपाल में भी गेर,उड़ा रंग..

भोपाल में रंगपंचमी पर गेर निकाली ।इस दौरान टैंकरों से रंग की बौछारें की गईं।पुराने भोपाल के जुलूस की झांकी में शिव अवतार में कलाकार नजर आए।-गली, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में रंगों और गुलाल की बौछार शुरू हो गई है। छोटे-बड़े सभी उम्र के लोग अबीर-गुलाल उड़ाते हुए, ढोल की थाप पर नाचते-गाते और एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का आनंद ले रहे हैं। गेर के दौरान बच्चे मास्क लगाए मस्ती करते दिखे।
ग्वालियर में अचलेश्वर बाबा निकले पालकी में

ग्वालियर में रंगपंचमी के मौके पर बाबा अचलनाथ बाबा रंग खेलने निकले । रंगपंचमी विशेष बाबा का यह चल समारोह सनातन धर्म मंदिर में भगवान चक्रधारी, महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर और राम मंदिर में भगवान श्रीराम के साथ होली खेलने के लिए निकला है।इस चल समारोह में कई आकर्षक झांकियां शामिल हुई हैं।भक्तों ने खूब रंग उड़ाया।