नाव पलटी: 8 लोगों को बचाया, 7 लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

शिवपुरी शिवपुरी के माता टीला डैम में श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई।नाव में 15 लोग थे।उनमें से आठ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया है।लेकिन तीन महिलाओं और चार बच्चों समेत कुल सात लोग लापता हैं। प्रशासन ने मौके पर पहुंचा है।रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी  के खनियाधाना थाना क्षेत्र के रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम करीब 5 बजे नाविक प्रदीप लोधी की नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में अचानक असंतुलित होकर नाव पलट गई। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने गुलाब पिता जगदीश लोधी ,लीला पति सूरी सिंह लोधी ,रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी ,उषा पति लालसिंह लोधी ,प्रदीप लोधी पिता कृपाल लोधी,शिवराज पिता हरीराम लोधी ,सावित्री पति अनूप लोधी ,जानसन पिता अनूप लोधी को बचा लिया है।वही लीला पती रामनिवास लोधी ,चायना पिता लज्जाराम लोधी ,कान्हा पिता कप्तान लोधी ,रामदेवी पति भूरा लोधी ,शिवा पिता भूरा लोधी ,शारदा पति इमरत लोधी ओर कुमकुम पिता अनूप लोधी अभी लापता है।प्रशासन को सूचना मिलते ही अफसर घटना स्थल पर पहुंचे।लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ की टीम भी जुटी हुई है।साथ ही गोताखोरों की मदद ली जा रही है। 

खबर अपडेट हो रही है...