महाकाल मंदिर:फिर टूटा के गर्भगृह में प्रवेश का नियम,अरबपति व्यवसायी ने सपत्निक गर्भगृह में किया पूजन
उज्जैन। एक बार फिर गर्भगृह में प्रवेश के नियमों को ताक पर रखकर महाकाल मंदिर में कल्याणी समूह के प्रमुख अरबपति व्यवसायी बाबा साहेब नीलकंठ कल्याणी और उनकी पत्नी ने बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर पूजन अर्चन किया।बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश की जानकारी सामने आते ही मंदिर में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया।
करीब डेढ़ वर्ष से महाकाल मंदिर के गर्भगृह में किसी भी श्रद्धालु के प्रवेश पर रोक लगी हुई है।श्रद्धालु भी शिवलिंग से 50 फीट दूर से ही दर्शन कर सकते हैं।इस बीच सोमवार को बिना अनुमति के गर्भगृह में प्रवेश कर कल्याणी समूह के प्रमुख अरबपति व्यवसायी बाबा साहेब नीलकंठ कल्याणी और उनकी पत्नी ने पूजन अर्चन किया।इसकी जानकारी के बाद महाकाल मंदिर प्रबंधन में हड़कंप मच गया।फिर पता लगाया गया तो मालूम पड़ा उत्तम स्वामी महाराज और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। उनके साथ देश के अरबपति व्यवसायी बाबा नीलकंठ कल्याणी और उनकी पत्नी बिना इजाजत गर्भगृह में घुसे और फिर करीब 10 मिनट तक पुजारी द्वारा पूजन कराई।हालाकि मामला ग्रामीण आने के बाद मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि दोनों परमिशन से गर्भगृह में गए थे।वही महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा की वे उत्तम स्वामी जी के गर्भगृह में प्रवेश करने के बाद नाम की गफलत में बाबा कल्याणी अंदर चले गए। मंदिर के कर्मचारियों ने उनके नाम के कारण उन्हें भी साधु-संत समझकर प्रवेश करने दिया।आम श्रद्धालु के प्रवेश नियम तोड़ने पर पुलिस में शिकायत दर्ज होती है।लेकिन अरबपति व्यवसायी बाबा कल्याणी के नाम पर शिकायत की जानकारी सामने नहीं आई।