हनी सिंह शो: पूरा टैक्स नहीं दिया तो एक करोड़ का सामान जप्त

इंदौर।सिंगर-रैपर हनी सिंह के शो में इंदौर नगर निगम को लाखों रुपए के मनोरंजन टैक्स का नुकसान हुआ।निगम ने शो के आयोजकों से 50 लाख रुपए मनोरंजन टैक्स मांगा था।लेकिन आयोजकों ने नगर निगम को केवल पौने आठ लाख रुपए का भुगतान ही किया । ऐसे में निगम की टीम रविवार को आयोजन स्थल पहुंची ओर पूरा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इंदौर के लिए सिंगर-रैपर हनी सिंह के शो महंगा ही साबित हुआ। शो मात्र सिर्फ डेढ़ घंटे में खत्म कर देने से टिकट लेकर आए दर्शक नाराज थे वहीं  नगर निगम को लाखों रुपए के मनोरंजन टैक्स का नुकसान हुआ।इंदौर नगर निगम ने इस शो के आयोजकों से मनोरंजन टैक्स के रूप में 50 लाख रुपए की मांग की थी।लेकिन आयोजकों ने नगर निगम को केवल पौने आठ लाख रुपए का भुगतान ही किया।जबकि शनिवार दोपहर को जीएसटी पोर्टल के जरिए बताया गया कि इस कार्यक्रम के लिए 3 करोड़ 28 लाख रुपए से अधिक के टिकट बिके हैं। इसलिए, इस राशि का 10% मनोरंजन कर और आमोद कर (Amusement Tax) पहले ही जमा कराया जाए।शनिवार रात को भी, कॉन्सर्ट के दौरान नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पर पहुंची, लेकिन आयोजकों ने राशि जमा नहीं कराई थी।ऐसे में रविवार को नगर निगम की टीम आयोजन स्थल पहुंची और पूरा साउंड सिस्टम जब्त कर लिया। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है।