इस बार शहर में मनेगी नशा मुक्त होली,नशा हमारे जीवन के लिए हानिकारक और समाज के लिए भी हानिकारक-स्वामी प्रेमानंद जी महाराज


ग्वालियर। शहर में विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक एवं खेल संगठनों द्वारा व्यापक रूप से चलाए जा रहे व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान को हर वर्ग का अपार समर्थन मिला है। स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती एवं युवा दिवस 12 जनवरी को विशाल मैराथन दौड़ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने खासकर युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस अभियान का आगाज किया था और सामूहिक रूप से उपस्थित आमजनों ने शपथ लेकर शहर को नशा मुक्त बनाने का संदेश दिया था। इसके बाद विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों सहित शहर में कई जगह नशा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। मातृशक्ति ने ग्वालियर जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थान, चिकित्सालय एवं ऐतिहासिक स्थलों के पास से निश्चित दूरी और समय पर नशा के बिक्री केंद्रों को बंद कराने की मांग की गई थी, ताकि युवा पीढ़ी नशे की लत से बच सके। शहर में सकारात्मक वातावरण से उत्साहित व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान टोली ने इस बार शहर में नशा मुक्त होली खेलने का निर्णय लिया है। 
व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान टोली के सदस्यों का मानना है कि नशे के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इसके दुष्प्रभाव से परिचित कराना ही नशा मुक्ति की ओर पहला कदम है।  व्यसन को जबरदस्ती बंद नहीं कराया जा सकता है। नशे की लत एक व्यक्ति ही नहीं, समाज और राष्ट्र के लिए घातक है जो कि चिंगारी के रूप में शुरू होकर एक विनाशकारी ज्वाला में परिवर्तित हो जाती है। नशा, नाश की जड़ है। व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान से लोगों में सकारात्मक सोच का संचार और बढ़ा है।
स्वामी प्रेमानंद महाराज जी ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि नशा आपके जीवन के लिए हानिकारक है और समाज के लिए भी हानिकारक है। नशा न तो स्वास्थ्य के लिए सुख देने वाला है, न ही आपको पवित्र करने वाला है, न ही इससे धन संचय होगा। नशे से धन का नाश, बुद्धि का नाश और स्वास्थ्य का नाश होता है। हमारी सबसे प्रार्थना है कि व्यसन से मुक्त हो जिससे समाज का भला हो सके।
प्रसिद्ध कवि सतीश मधुप मैनपुरी ने कहा कि व्यसन हर परिवारों में व्यवधान डाल रहा है, समाज को कमजोर कर रहा है और देश की जड़ को कमजोर कर रहा है, इस होली के अवसर पर हम सब संकल्प लें कि हम नशा मुक्त अभियान चलाकर इस पावन पर्व को मनाएं। 
तुला वेलनेस की संचालिका नेहा शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, हम सब लोग इस होली के अवसर पर प्रण करें कि नशे से दूर रहकर रंगाों से होली मनाएं। हमारा आगे का जीवन रंगों से भरा हो और नशा मुक्त हो।