भिंड रोड स्थित द लेगेसी प्लाजा में ब्लास्ट की वजह एलपीजी सिलेंडर से गैस लीक होना सामने आया है। पुलिस जांच में पाया कि पहली मंजिल पर फ्लैट L-1 में मौजूद भाभी रंजना जाट और उनका देवर अनिल राणा सिलेंडर से गैस लीक कर रील्स बना रहे थे। भाभी बार-बार लोहे की छड़ से गैस लीक कर रही थी और देवर अनिल इसकी रील बना रहा था। रील के चक्कर में आधा सिलेंडर खाली हो गया। इसी बीच अनिल ने जैसे ही लाइट जलाई तो ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास से सात मंजिला अपार्टमेंट के 100 से ज्यादा फ्लैटों को नुकसान हुआ ओर करीब 50 फ्लैटों के दरवाजे खिड़कियों के कांच टूट गए।वही L-1 फ्लैट के पड़ोस में बने L-2 और L-3 फ्लैट के दरवाजे तक उखड़कर दूर जा गिरे।इतना ही नहीं धमाके की तीव्रता से पार्किंग में खड़ी कई कारों के शीशे भी चकनाचूर हो गए।प्रारंभिक जांच में पाया गया कि गैस के रिसाव के कारण कमरे में वैक्यूम बन गया था। जैसे ही लाइट ऑन की गई, विस्फोट हो गया।इसमें रंजना झुलसी पड़ी थी। उसके कपड़े जल चुके थे।वही अनिल भी झुलसी हुई हालत में बाहर आया।पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद रंजना और अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर।ग्वालियर के द लेगेसी प्लाजा में ब्लास्ट रील बनाने के चक्कर में हुआ।फ्लैट में भाभी ओर देवर सिलेंडर से गैस लीक कर रील्स बना रहे थे।भाभी बार-बार लोहे की छड़ से गैस लीक कर रही थी और देवर रील बना रहा था।इस लाइट जलते ही ब्लास्ट हुआ।ब्लास्ट के बाद लोग को लगा भूकंप आया और सभी नीचे की तरफ भागे थे।