रेत माफिया ने बीच रास्ते में हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ाया, खुली धमकी दी अगर लाठी लगी तो गोली मार देगा,मंत्री बोले रेत नहीं पेट माफिया है...
मुरैना। मुरैना में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वन विभाग की टीम ने रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा और उसे अंबाह ला रही थी।तब बीच रेत माफिया बदमाशों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस दौरान रेत माफिया पर वन पाल ने लाठी उठाई तो माफिया बोला अगर लाठी लगी तो गोली मार देगा।
वन विभाग की टीम ने मुरैना से अंबाह जा रहे एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरेह के पास से पकड़ लिया।उसके बाद जब ट्रैक्टर को अंबाह की तरफ ले जाने के दौरान अंबाह बाजार में 3 बाइकों पर 9 आरोपी आए।वन विभाग की टीम पर हमला कर ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस दौरान रेत माफिया पर वन पाल ने लाठी उठाई तो माफिया बोला ने खुले आम धमकी दी कि अगर लाठी लगी तो गोली मार देगा। इस मामले में वन विभाग ने पुलिस को एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। आवेदन में वन अधिकारियों ने कहा गेम रेंज आफिसर वीर तिर्की, वन पाल जय नारायण जाटव, राकेश गर्ग, संदीप गुर्जर वनरक्षक, ड्राइवर सत्यप्रकाश के साथ मुरैना से अंबाह जा रहे थे। इस दौरान एक रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को बरेह के पास से पकड़ लिया। ट्रैक्टर को अंबाह की तरफ ले जाने के दौरान अंबाह बाजार में 3 बाइकों पर 9 आरोपी आए। ट्रैक्टर पर जय नारायण ड्राइवर सत्यप्रकाश के साथ थे। इस दौरान आरोपी ने जय नारायण से कहा अगर लाठी लगी तो वह गोली मार देगा। इसके बाद भी जय नारायण पीछे नहीं हटे। हालांकि दूसरा आरोपी ट्रेक्टर ले भागा। वन विभाग ने अंबाह पुलिस को आवेदन दिया है। अंबाह टीआई सतेंद्र कुशवाह का कहना है वे आवेदन के आधार पर कार्रवाई कर रहे हैं।
मंत्री बोले "पेट माफिया" हैं!
इस घटना के बाद जब प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना का अजीबो गरीब बयान सामने आया है।मंत्री से माफियाओं के आतंक ओर खुले आम धमकी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा "मुरैना में कोई रेत माफिया नहीं, यहां सिर्फ पेट माफिया हैं!" उनकी यह टिप्पणी अब चर्चा में है और सरकार की माफिया पर कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं।