ग्वालियर।ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन हुआ।प्रदर्शन के दौरान सुनील शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की गई।इसके बाद कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के समर्थक भी एसपी ऑफिस पहुंचे और अपने नेता के समर्थन में ज्ञापन देते हुए महिला नेत्री के आरोपों को निराधार बताया है।इस मामले में विकास जैन कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो आगे मानहानि का दावा किया जाएगा।
ग्वालियर की जिला कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 11 मार्च को जनसुनवाई के दौरान पुलिस को दिए आवेदन में पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के खिलाफ एफआईआर की मांग की थी। महिला नेत्र ने आरोप लगाया था कि प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने समर्थकों के जरिए उनका चरित्र हनन कर रहे हैं साथ ही नगरीय निकाय चुनाव के टिकट के लिए अस्मत और दस लाख रुपए की मांग की थी, जब उसने इनकार कर दिया तो पार्षद का टिकिट दूसरे को दिलवा दिया।जब इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो महिला नेत्री ने मंगलवार को फिर से एस पी ऑफिस में आकर प्रदर्शन किया।पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में दोनो पक्ष के बयान दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।
निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो आगे मानहानि का दावा किया जाएगा:विकास जैन
वहीं कांग्रेस नेता सुनील शर्मा समर्थक विकास जैन बड़ी संख्या में अपने सहयोगियों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से महिला नेता द्वारा होने और उनके नेता सुनील शर्मा को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। आरोप पूरी तरह निराधार हैं इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। अगर पुलिस निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो आगे मानहानि का दावा किया जाएगा। वहीं कांग्रेस नेता समर्थकों से ज्ञापन लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया।