प्रेम विवाह का मामला: नाराज परिवार ने बेटी का किया पिंडदान, शोक पत्रिका भेजकर दिया मृत्यु भोज

उज्जैन।उज्जैन जिले के खाचरोद में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज परिजनों ने बेटी को मृत घोषित कर पिंडदान किया और मृत्यु भोज का आयोजन कर पत्रिका छपवाकर गांव वालों को बुलाया। 

 खाचरोद तहसील के गांव घुड़ावन में खाचरोद के बड़े व्यापारी वर्दीराम गरगामा की बेटी मेघा को परिजनो ने मृत घोषित कर पिंड दान किया ओर मृत्यु भोज कराया।इसके लिए परिजानो ने बेटी की शोक पत्रिका भी छपवाई।दर असल व्यापारी गरगामा की बेटी मेघा बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा 11 मार्च को घर से लापता हो गई। परेशान परिवार ने दिनभर उसे बहुत खोजा फिर रात में खाचरोद थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।12 मार्च को व्यापारी ओर उसके परिवार को पुलिस ने थाने में बुलाकर बताया कि मेघा ने अपने सहपाठी के साथ उज्जैन में कोर्ट मैरिज कर ली है।जानकारी के मुताबिक बेटी मेघा ने अपने प्रेमी दीपक पिता मदनलाल बैरागी, निवासी घिनोदा से शादी कर ली थी ओर थाने में मेघा ने अपने परिजनों को पहचानने से इनकार कर दिया।इस प्रेम विवाह से नाराज परिवार ने बेटी को मृत मन लिया और चार दिन बाद, 16 मार्च को विधि-विधान से अपनी बेटी पिंडदान किया ।इसके बाद पत्रिका छपवाकर बेटी के मरने की खबर गांव में दी और मृत्यु भोज का आयोजन किया।