शराब पीने से रोका तो सिपाही पर हमला,बीच बचाव के लिए पहुंचे थाना प्रभारी से अभद्रता,तीन गिरफ्तार

ग्वालियर।ग्वालियर में अपने ही थाना में थाना प्रभारी ओर सिपाही को एफ आई आर दर्ज करानी पड़ी।मामला रहने में पदस्थ सिपाही पर हमला ओर थाना प्रभारी के साथ अभद्रता का है।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 कंपू थाना इलाके के आमखो में शनिवार को कुछ युवक खुले में बैठकर शराब पी रहे थे।उस दौरान गाड़ी का पंचर बनवाने आए पुलिस कर्मी कृष्णा तोमर ने उनको रोका तो युवकों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कंपू थाना प्रभारी रुद्र पाठक मौके पर पहुंचे, थाना प्रभारी से बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन हमलावर युवकों ने उनसे भी अभद्रता की। इस हमले में आरक्षक और थाना प्रभारी दोनों को हाथ-पैर में चोटें आई। इसके बाद थाना प्रभारी ने थाना से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर तीन हमलावर पिल्लू कुशवाह, रूपेश नेगी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान हमलावरों के अन्य साथी फरार हो गए।तब पुलिस ने अपने ही थाने में हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

पुलिस पर ही आरोप

पुलिस की इस कारवाही पर गिरफ्तार आरोपियों के परिजन दावा किया कि आरक्षक खुद नशे में था ओर  आरक्षक ने रूपेश की दुकान से सिगरेट और गुटखा लिया, लेकिन पैसे नहीं दिए।जिसे लेकर विवाद हुआ।