मुंबई में एक्टर आमिर खान ने अपने घर में जैसे ही इंदौरी पहलवान अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर पटेल को देखा तो उनके पैर पड़े।हालाकि पहलवान कृपाशंकर उन्हें रोकते रहे।लेकिन आमिर खान नहीं रुके।बाद में आमिर ने उन्हें गले लगा लिया। पटेल ने कहा कि आप उम्र में बड़े हैं, मुझे आपके पैर छूना चाहिए।कृपाशंकर ने ही उन्हें दंगल मूवी के लिए कुश्ती सिखाई थी। शूटिंग के दौरान कुश्ती का अभ्यास कराया करते थे।इंदौर के पहलवान कृपाशंकर पटेल सहित रेलवे के भारतीय रेलवे कुश्ती दल के करीब 80 स्टार पहलवानों ने एक्टर आमिर खान के घर पर पहुंचकर मुलाकात की।इस दौरान भारत की कुश्ती को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा हुई।वही फिल्म दंगल में बेहतरीन कुश्ती दृश्यों और बेमिसाल सफलता के लिए भारतीय रेलवे कुश्ती दल प्रबंधक राकेश दुबे के नेतृत्व में द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त सुजीत मान, अर्जुन अवॉर्डी शौकेंद्र तोमर, सुरेंद्र कादयान सहित कोच और पहलवानों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।