मंगलवार शाम बहोडापुर थाना क्षेत्र स्थित रविदास नगर निवासी 45 वर्षीय जुगराज सिंह भदौरिया को कृष्ण चौहान ने सूजा घोंपकर हत्या कर दी। पैसे के लेनदेन को लेकर कैटरिंग सर्विस का काम करने वाले जुगराज सिंह भदौरिया ओर कृष्णा चौहान में रंजिश थी।तीन दिन पहले भी जुगराज ओर कृष्णा में विवाद हुआ था।मंगलवार को जुगराज घर से निकल कर थोड़ी दूर पहुंचा था कि कृष्णा चौहान ने देखते ही अपशब्द कहना शुरू कर दिया। जुगराज ने विरोध किया तो कृष्णा ने बर्फ के फड़ से बर्फ तोड़ने के लिए रखा लोहे का सूजा लिया और जुगराज के सीने में चार से पांच बार मारा। इसके बाद कृष्णा चौहान भाग निकला।स्थानीय लोग घायल जुगराज को पहले थाना लेकर पहुंचे।बाद में थाने से पुलिस ने जेएएच पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में लग गई है।