जीएनटी मार्केट में लगी आग,कूलर के गोदाम में लगी आग

इंदौर।इंदौर के जीएनटी मार्केट में आग लग गई। आग कूलर बनाने वाली कूलर कंपनी और मेटल इंडस्ट्रीज में लगी थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।इस दौरान जेसीबी का उपयोग भी किया गया।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।

शनिवार को जीएनटी मार्केट स्थित रॉयल कूलर कंपनी के कूलर गोदाम में आग लग गई।गोदाम में करीब तीन सौ से ज्यादा प्लास्टिक के कूलर रखे थे।देखते देखते आग ने कविराज मेटल इंडस्ट्रीज को भी अपनी चपेट में लिया। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत कर चार से ज्यादा गाड़ियां पानी से आग पर काबू पाया।हालाकि इस दौरान जेसीबी मशीन से गोदाम के अंदर से सामान को हटाया गया।वही 2 पोकलेन मशीन भी लगाई गई।मौके पर रहवासियों की भीड़ भी जमा हो गई।जानकारी मिलने पर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया भी मौके पर पहुंच गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।