इंदौर।इंदौर में 24 वर्षीय युवती की आंख में गोली लग गई।उसे अस्पताल लाया गया।जहा उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवती घर जाने की जिद कर रही थी, तभी उसके दोस्त आशू यादव ने उसे धमकाया और इसी दौरान कट्टे से फायरिंग हो गई।
महालक्ष्मी नगर इलाके से घायल भावना को उसके दोस्त बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन जब डॉक्टरों ने घटना के बारे में पूछताछ की तो युवक बहाने बनाकर बाहर निकल गए। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई।मृतक भावना सिंह पुत्री संतोष सिंह मूलतः ग्वालियर के मुरार की रहवासी है।पुलिस अस्पताल पहुंची तो भावना के साथी गायब थे लेकिन अस्पताल में एक की-चेन मिला जिस पर आरआर बिल्डिंग का पता था। सीसीटीवी फुटेज और मकान मालिक की मदद से पुलिस ने पांच युवकों की पहचान की, जो किराए के मकान में रहते थे। इनमें से तीन युवकों को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी आशू यादव और एक अन्य युवक फरार है।आरोपियों ने भावना को अस्पताल ले जाने के लिए कार किराए पर ली थी जो निपानिया में छोड़ कर भाग गए, कार में खून के धब्बे मिले। पुलिस ने कार मालिक से पूछताछ की, जिससे पता चला कि कार आशू यादव ने किराए पर ली थी।पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में वही मुख्य आरोपी आशू यादव और एक अन्य फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।