वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही जी की दो पुस्तक हरामखोर की हवेली और दुल्ला का विमोचन

ग्वलियर।वरिष्ठ पत्रकार राम विद्रोही जी की दो पुस्तक हरामखोर की हवेली और दुल्ला  का विमोचन किया गया।इस दौरान प्रेस क्लब ने विद्रोही जी को सम्मानित भी किया।सभी ने डॉ. राम विद्रोही को शुभकामनाएं दीं और उनकी पुस्तकों की सफलता की कामना की।
    फूलबाग स्थित ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में शनिवार, 1 मार्च  को वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही द्वारा लिखित दो पुस्तकों 'हरामखोर की हवेली' और 'दुल्ला' का भव्य विमोचन समारोह आयोजित किया गया।विमोचन के अवसर पर विद्रोही जी को स्मृति चिन्ह भेट कर श्रीफल शाल  अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। 
ग्वालियर अंचल के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राम विद्रोही ने अपनी पुस्तक " हरामखोर की हवेली" के विमोचन समारोह को संबोधित करते कहा कि वर्तमान समय में लोगों की पुस्तकें पढ़ने की रूचि में कमी आई है बावजूद इसके पुस्तकों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। पुस्तकों  की प्रासंगिकता कभी कम नहीं होती डॉ विद्रोही ने अपने लम्बे पत्रकारिता अनुभव का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी उम्र 84 वर्ष हो चली है। इस दौरान अपने जीवन में अनेक प्रसंगों और विविध व्यक्तियों से जुड़ी तमाम जानकारी उनके पास है। सभी इस पर चर्चा कर सकते हैं। इस गरिमामय  आयोजन के लिए उन्होंने ग्वालियर प्रेस क्लब को धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 

पत्रकारिता और साहित्य का अनूठा संगम

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. राम विद्रोही की लेखनी हमेशा से समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने के लिए जानी जाती रही है। उनकी नई पुस्तकें भी सामाजिक विडंबनाओं, संघर्षों और यथार्थ को सामने लाने का प्रयास हैं। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने लेखक की रचनाओं की सराहना की और उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।

पत्रकारिता और साहित्य दोनों के लिए प्रेरणादायक

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश अचल ने कहा कि डॉ. राम विद्रोही की लेखनी में समाज का वास्तविक चित्रण देखने को मिलता है, जो पत्रकारिता और साहित्य दोनों के लिए प्रेरणादायक है। सुरेश दंडोतिया ने कहा कि वर्तमान दौर में ऐसी पुस्तकों की जरूरत है, जो न केवल यथार्थ को सामने लाएं बल्कि समाज को सोचने पर भी मजबूर करें। साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ला ने विद्रोही की भाषा-शैली और विषयवस्तु की गहराई पर प्रकाश डाला।
कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे और लेखक को बधाई दी।सभी वक्ताओं ने यह माना कि साहित्य और पत्रकारिता दोनों समाज को दिशा देने का कार्य करते हैं और ऐसे प्रयासों से इन विधाओं का महत्व और अधिक बढ़ता है।

प्रेस क्लब में हुआ गरिमामयी आयोजन

ग्वालियर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इस साहित्यिक और पत्रकारिकीय संगोष्ठी का संचालन प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा और प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने डॉ. राम विद्रोही को शुभकामनाएं दीं और उनकी पुस्तकों की सफलता की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश अचल, सुरेश दंडोतिया, देवेंद्र शर्मा, दिनेश चंद्र राव, जयेश कुमार, डॉ. भूपेंद्र माथुर, मनोज वर्मा, विनोद शर्मा, हरिशचंद्र, श्याम पाठक, प्रवीण दुबे, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, प्रेस क्लब सचिव सुरेश शर्मा, राजेश जायसवाल, बृजमोहन शर्मा, विनोद गुप्ता, जावेद खान, विक्की सिंह, हेम सिंह कुशवाह, राजेश अवस्थी (लावा), विनोद पाल और साहित्यकार माता प्रसाद शुक्ला सहित अनेक गणमान्यजन मंच पर उपस्थित रहे।