रविवार दोपहर करीब सवा एक बजे जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे में यात्रियों से भरी वैन कुएं में गिर गई। वैन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे जो उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रह थे।बताया जा रहा है कि वैन बाइक से टकरा कर कुएं में गिरी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ओर प्रशासन मौके पर पहुंचा।वहा स्थानीय ग्रामीण ओर होमगार्ड के सैनिक भी रेस्क्यू में लगे ।कुएं में जहरीली गैस की जानकारी मिली तब SDERF की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी।इस दौरान लोगों को बचाने कुएं में उतरे मनोहर की भी मौत हो गई।इस हादसे में बाइक सवार गोबर सिंह सहित 10 की मौत हो गई।वही 3 साल की बच्ची समेत चार लोगों घायल हुए।जिनको रेस्क्यू करके निकला ओर मंदसौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के बाद उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा भी मौके पर पहुंचे।हादसे में बचानेंके लिए कुएं में उतरे मनोहर सिंह निवासी संजीत जिला मन्दसौर ओर मोटरसाइकिल सवार गोबर सिंह निवासी सीतामऊ जिला मन्दसौर सहित कार में सवार कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम की मौत हो गई है। वही 4 घायल है।