ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग की मातृ शक्ति "नेतृत्व तक कृतृव हुंकार यात्रा" के तहत 150 दुपहिया वाहन के माध्यम से महेश्वर पहुंचेगी।11 मई को रैली का समापन होगा।इस दौरान चिन्हित स्थानों पर महान रानी के समाज उत्थान कार्यों को आम जन को परिचित कराना जाएगा।रैली का मुख्य उद्देश्य सभी परिवारों के सामाजिक चिंतन में देवी अहिल्याबाई का विचार हो।
देवी अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी जयंती समारोह समिति ग्वालियर चंबल संभाग वीरांगना लक्ष्मीबाई की बलिदान भूमि ग्वालियर से मातृ शक्ति दो पहिया वाहन रैली से देवी अहिल्या बाई होलकर की कर्म स्थल महेश्वर तक पहुंचेगी।9 मई की दोपहर 2 बजे लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर एकत्रीकरण के बाद मातृ शक्ति वाहनों से निकलेगी ओर चिन्हित स्थानों पर जनजागरण ओर सामाजिक चिंतन में देवी अहिल्याबाई के समाज उत्थान के कार्यों पर विचार गोष्ठी कार्यक्रम होंगे।रैली का समापन 11 मई को होगा।
रैली की रूप रेखा...
ग्वालियर से प्रारंभ, शिवपुरी तक
116 km
04:00pm-08:00pm,
2. शिवपुरी से गुना
104 km
05:00am-09am
3. गुना से व्याबरा
94km
11:00am-01:30pm
4. व्याबरा से शाजापुर
88km
04:00pm-06:30pm
5. शाजापुर से देवास
66km
08:00pm-10:30pm
6. देवास से महू
63km
05:00am- 07:00am
7. महू से माहेश्वर
61km
09:00am-11:00am.