ग्वालियर।ग्वालियर के आईटीएम यूनिवर्सिटी में बस में हुए झगड़े को लेकर दो छात्र गुटों में मारपीट हो गई। एक गुट के चार छात्रों ने दूसरे गुट के 2 छात्रों को लात-घूसों से पीटा पर फिर फायरिंग भी की।घटना बुधवार को है लेकिन जांच के बाद पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज किया है।मौके से खाली राउंड का खोखा भी मिला है।
झांसी रोड थाना में बीरपुर थाना गिरवाई निवासी आईटीएम यूनिवर्सिटी छात्र युवराज सिंह सिकरवार ओर उसके दोस्त कुणाल सिंह कुशवाहा ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलेज जाते समय बस में कुछ छात्रों का झगड़ा हो गया था।इस झगड़े का बदला लेने के लिए आलोक जादौन अपने साथी जतिन सिकरवार, शिवराज गुर्जर एवं कार्तिक के साथ कॉलेज के गेट पर आये ओर आलोक जादौन और उसके साथी ने रोहित प्रजापति को बुलाने को कहा। मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि रोहित कहां गया है।ऐसे में आलोक और उसके साथी अपशब्द कहे ओर मारपीट की है।जिससे मुझे गंभीर चोट आई है। उसी दौरान मुझे बचाने मेरा दोस्त कुणाल सिंह कुशवाह आया तो उसके साथ भी मारपीट की।इस दौरान एक छात्र ने अपनी कमर से देसी कट्टा निकाल कर फायरिंग भी कर दी। पुलिस ने घायल छात्रों की शिकायत पर चारों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।