दमोह।दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।बोलेरो में 15 लोग सवार थे।जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई।इनमें 5 बहने, 8 और 10 साल के दो बच्चों भी शामिल है।5 अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दमोह के बनवार चौकी क्षेत्र में महादेव घाट के पास बोलेरोअनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।सभी जबलपुर के भीटा फुलर गांव का परिवार बांदकपुर से जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद लौट रहा थे। बोलेरो में 15 लोग सवार में से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चों ने दमोह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।5 अन्य घायलों को दमोह जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दमोह से जबलपुर पहुंचाया गया ओर जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में साठ वर्षीय जयंती बाई ,लौंग बाई,हल्की बाई,संपत बाई,गुड्डी बाई,रचना,10 वर्षीय तमन्ना ओर 8 वर्षीय शिब्बू की मौत हो गई है वही 55 वर्षीय रज्जो सिंह ,वैभव सिंह , रविंद्र ,आयुष ओर अंकित घायल है।पुलिस के मुताबिक जबलपुर के भीटा फुलर गांव के परिवार के सदस्य जबलपुर के ही कटंगी स्थित राजघाट पौड़ी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से बांदकपुर दर्शन करने पहुंचे। लौटते समय हादसा हो गया।