ट्रांसपोर्ट नगर में आग,5 ट्रक और 6 गुमटियां जलकर राख

ग्वालियर।ग्वालियर के ट्रांसपोर्ट नगर में वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पार्किंग में खड़े 5 ट्रक और करीब 6 गुमटियां जलकर राख हो गईं। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

मंगलवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर के पार्किंग नंबर 2 में  ट्रक की वेल्डिंग के दौरान हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।  सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने करीब दो दर्जन पानी के टैंकर से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।घटना स्थल से मिली जानकारी के मुताबिक आग उस दौरान ओर भड़क गई जब हादसा स्थल के करीब की एक गुमटी में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया। कुछ गाड़ियों को वहां से हटाकर बचा लिया।जिससे वह बच गई।लेकिन पांच ट्रक ओर करीब 6 गुमटियां जल गई।