बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत, 24 घायल

शहडोल।शहडोल में बाइक से टकराकर बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायलों में बाइक सवार भी शामिल है।
   सोमवार शाम करीब 4 बजे देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर  बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई पिकअप बारात लेकर लौटते वक्त बाइक से टकराने के बाद पलट गई। कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा।इस हादसे में पिकअप में सवार 6 बारातियों की मौत हो गई। वहीं 24 लोग घायल हो गये।घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतकों के नाम रामभान बैगा,गोरेलाल बैगा,शिवपूजन बैगा,रामलाल बैगा और अन्य दो है जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।हादसे में सिर्फ पिकअप सवार ही नहीं, बल्कि बाइक पर सवार एक दंपती श्यामवती और उनके पति जगजीत भी घायल हुए हैं ।जिनका इलाज चल रहा है।वही दूल्हा दुल्हन दूसरी गाड़ी में होने से बच गए।