घर में फांसी पर लटके मिले पिता-दो बच्चों के शव,परिजनो का पुलिस पर आरोप

मऊगंज।मऊगंज जिले के गडरा गांव के एक घर में पिता-दो बच्चों के शव फांसी पर लटके मिले हैं। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस गेट खोलकर अंदर गई तो तीन शव फंदे से झूल रहे थे। परिजन का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद बाहर नहीं निकले।गडरा गांव में धारा 144 लागू है और पुलिस कैंप लगाकर सुरक्षा की जा रही है।

मऊगंज जिले के गडरा गांव के एक घर में औसेरी साकेत, उसकी बेटी मीनाक्षी (11) और बेटे अमन (8) का शव मिले हैं।पड़ोसियों ने औसेरी साकेत के घर से सुबह से बदबू आ रही थी।पड़ोसियों ने आवाजें दी ओर खिड़की से झांककर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद  पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस घर के अंदर गई तो तीन शव फंदे से झूल रहे थे।औसेरी के भाई की पत्नी का कहना है कि पिछले दिनों हिंसा के बाद गांव में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने जेठ से मारपीट की थी। उसी दिन से उन्होंने घर का गेट नहीं खोला। वो अपने से फांसी नहीं लगाए हैं। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार है। बता दें, ये वही गडरा गांव है, जहां 15 मार्च को पीट-पीटकर एक युवक की हत्या के बाद हिंसा में एएसआई की मौत हो गई थी। तब से गांव में धारा 144 लागू है और पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था तैनात है।