तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डुओं में मिलावट,ग्वालियर में सीबीआई टीम

ग्वालियर। विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में मिलावटी तेल ओर घी के लड्‌डू मिलने मामले में सीबीआई टीम ने ग्वालियर के व्यापारियों को नोटिस देकर थाने बुलाया ओर पूछताछ की।तिरुपति बालाजी प्रसाद कांड में सीबीआई दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक लगातार जांच ओर कार्रवाई कर रही है। 

सीबीआई की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम  देश के बहुचर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बीयुक्त तेल व घी मिलाने के बाद दो दिन से ग्वालियर में है। सीबीआई की टीम ने सीपी ट्रेडिंग कंपनी मैना वाली गली के नितिन अग्रवाल उर्फ मोनू, व्यापारी मोहित अग्रवाल, अजीत कुमार-राकेश कुमार के वारंट लेकर आई है। इन सभी नोटिस देकर तलब किया है। लेकिन कुछ व्यापारी सीबीआई की एसआईटी के बुलाने पर भी नहीं आए तो इंदरगंज थाना पुलिस की मदद से उनको थाना बुलवाकर पूछताछ की गई है। सीबीआई के ग्वालियर आने के बाद से दाल बाजार में कई फर्म के दफ्तर तक नहीं खुले ओर उनके मालिक लापता हैं।आपको बता दे कि इससे पहले शिरडी के साई मंदिर में भी लड्डू में मिलावट का मामला सामने आया था।तब भी ग्वालियर में जांच टीम पहुंची थी।