मजाक में कम्प्रेशर से युवक के शरीर में हवा भरी,मौत

इंदौर।इंदौर में पांच दोस्तों ने एक युवक के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भर दी।वाद में युवक को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था।हवा भरने से शरीर की नसें फट गई। उसकी मौत हो गई। 

   रविवार सुबह ई-रिक्शा से एक व्यक्ति तीन ईमली पालदा में रहने वाले 30 वर्षीय  मोतीराम को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था।जिसकी मौत हो गईं।कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मोतीराम को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद संयोगितागंज पुलिस को सूचना दी गई।मोतीराम जगन्नाथ दाल मिल में काम करता था। पुलिस ने मिल के मैनेजर से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह उसने अन्य मजदूरों के साथ मिलकर मजाक में मोतीराम के शरीर में कम्प्रेशर से हवा भरी।जिससे नसे फट गई।पुलिस के मुताबिक फैक्ट्री में सीसीटीवी लगे हैं, लेकिन जहां घटना हुई वहां ग्रीन नेट लगा है, इसलिए वहां का घटनाक्रम कैद नहीं हुआ। फिलहाल मैनेजर धीरज लोवंशी से पूछताछ चल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।