ग्वालियर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में 11 अप्रैल को होने जा रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम का इस दौरान ट्रांजिट स्टे ग्वालियर में रहेगा।पीएम मोदी दोपहर 2 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचेंगे और यहां से सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए अशोकनगर रवाना होंगे। शाम करीब 6 बजे वे पुनः ग्वालियर लौटेंगे और यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट के दौरान ग्वालियर का आसमान पूरी तरह से ‘नो फ्लाइंग जोन’ रहेगा। एयरफोर्स स्टेशन से तीन किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह की हवाई गतिविधि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और एयरफोर्स के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं।