ग्वालियर से शुरू हुई प्रदेश का संविधान बचाओ रैली,मैं कभी मंच पर नहीं बैठूंगा:दिग्गी राजा,प्रदेश मुखिया जीतू के निशाने पर रहे सिंधिया
ग्वालियर।कांग्रेस 25 से 30 अप्रैल तक देश में भर में "संविधान बचाओ रैलियां" आयोजित की कर रही है। मध्यप्रदेश में इस अभियान की शुरुआत आज ग्वालियर से हुए।इस दौरान आयोजित समारोह में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अंचल के बड़े नेता केंद्रीय मंत्री सिंधिया को टारगेट बनाया।वही बैठने को लेकर हुए विवाद के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब मैं कांग्रेस या किसी भी मंच पर नहीं बैठूंगा।
ग्वालियर के वीरांगना लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल के सामने मैदान में कांग्रेस की देशव्यापी संविधान बचाओ रैली कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान प्रदेश कांग्रेस मुखिया जीतू पटवारी ने अंचल के नेता ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने विधायकों को दल बदलवाकर एक चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।उन्होंने इसे संविधान पर आघात बताया और आपके दिए हुए वोट को चुनौती दी।प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई, संविधान बनाने में भूमिका निभाई, इसलिए उसकी रक्षा करना भी कांग्रेस की जिम्मेदारी है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह अब कभी मंच पर नहीं बैठेंगे। मंच के नीचे बैठेंगे। जब उनके बोलने की बारी आएगी, तभी वो मंच पर चढ़ेंगे। दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं से मंच की लड़ाई खत्म करने की अपील की है। दरअसल मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में विवाद हुआ। जिसके बाद दिग्विजय सिंह ने मंच से ही ये बातें कहीं।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो लोग लाते हैं, वे बेचारे रह जाते हैं, और हमारे लोग मंच पर आ जाते हैं। इन बातों पर ध्यान दीजिए। दरअसल, ग्वालियर में हुए कांग्रेस के इस दौरान करीब 4 से 5 हजार नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।