पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा, शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि

दिल्ली। पहलगाम, कश्मीर में निर्दोष नागरिकों पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए “भारत फर्स्ट” के संयोजक शीराज कुरैशी ने कहा कि यह कृत्य न केवल मानवता के विरुद्ध है, बल्कि यह भारत की अखंडता, शांति और संप्रभुता पर एक कायरतापूर्ण प्रहार है।

वरिष्ठ अधिवक्ता शीराज कुरैशी ने कहा कि यह स्पष्ट है कि यह हमला पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा पार आतंकवाद का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य हमारे देश में अस्थिरता फैलाना और निर्दोष लोगों में भय पैदा करना है।हम शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में एकजुट खड़े हैं।

“भारत फर्स्ट” यह मांग करता है कि भारत सरकार इस कायराना हमले के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को भी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठानी चाहिए।