हैनीमैन जयंती पर "इंटीग्रेटेड एप्रोच ऑफ मेडिसिन" विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी संपन्न,हरएक पैथी की कुछ न कुछ विशेषताएं है - डॉ अशोक कुमार
ग्वालियर। आरोग्य भारती ग्वालियर के तत्वाधान में होम्योपैथी के जनक "महात्मा हैनीमैन" की जयंती के अवसर पर "इंटीग्रेटेड एप्रोच ऑफ मेडिसिन" विषय पर एक वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन होटल गोमेरा में किया गया।
डॉ हैनीमैन जी जयंती पर आयोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डा अशोक कुमार वार्ष्णेय ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि प्रत्येक पैथी की कुछ न कुछ विशेषताएं है और उ सभी पैथियों का सम्मान किया जाना चाहिए। सभी पैथी रोग निवारण में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन पैथियों की अपनी अपनी सीमाएं भी है। उन्होंने कहा कि इन सब का ध्यान रखते हुए चिकित्सकों को रोगी के रोग का निदान किया जाना चाहिए । उन्होंने इस विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मध्य भारत प्रांत की संघ कार्यकारिणी सदस्य तथा मॉर्डन मेडिसिन के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. जे. एस. नामधारी ने डॉ. सैमुअल फेड्रिक हैनीमैन के चिकित्सा कार्य में अन्वेषणों की प्रशंसा की था। वहीं उन्होंने डॉ हैनीमैन को महान आत्मा बताते हुए कहा कि उनके स्वर्गलोक लगभग 130 वर्ष के पश्चात भी उनका पुण्य स्मरण वंदनीय है। वहीं उन्होंने इंटीग्रेटेट एप्रोच ऑफ मेडिसिन पर अपने बहुमूल्य अनुभव उपस्थित चिकित्सकों के समक्ष साझा किए। मंचासीन अतिथियों में आरोग्य भारती के प्रांतीय संरक्षक डॉ. एस पी बत्रा, प्रांतीय संगठन सचिव श्री मुकेश दीक्षित जिला संरक्षक डा भल्ला जी, जिला अध्यक्ष डा राहुल सप्रा थे।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा होम्योपैथी के जनक "महात्मा हैनीमैन" के चित्र पर माल्यार्पण तथा द्वीप प्रज्जलन कर हुई।
कार्यक्रम का संचालन आरोग्य भारती की जिला महिला प्रमुख डा अंजली रायजादा ने किया।
जिला सचिव डॉ जे पी शर्मा, वृत्त संग्रह अधिकारी डॉ. संदीप स्वर्णकार, डॉ. अशोक तोमर , डॉ. नसीब खान, डॉ. रविन्द्र कुशवाह, डा दिव्या दीक्षित, डा ओपी गुप्ता, प्रो. अभय जैन, प्रो. डा हितेश सक्सेना, डॉ. दुर्गेश पाठक, डॉ. कुसुम सिंह, डॉ. कपिल कदम, डॉ. चरण सिंह, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. सुधीर शर्मा, डॉ. श्रीराम सविता, डॉ. अमोद गुप्ता, डॉ. आलोक शर्मा, डॉ. अमर नाथ, डॉ. संजय ओझा, डॉ. बृजेंद्र यादव, डॉ. गीतेश शुक्ला सहित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सक तथा छात्र - छात्राएं शामिल रहे।